नई दिल्ली, खबर इंडिया नेटवर्क । विधायक अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की बागडोर संभालते ही उसी आम आदमी पार्टी पर हमला बोलना शुरू कर दिया, जिसे कांग्रेस बिना शर्त समर्थन दे रही है। लवली का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से झूठे वायदे किए हैं और उसके झूठ की पोल खोलने के लिए हमने ‘आप’ को समर्थन दिया है। उधर, जवाब में ‘आप’ नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस को धोखेबाज करार देते हुए कहा कि वह दोमुंहे सांप की तरह है।
आम आदमी पार्टी सरकार बनाए या न बनाए, इस मुद्दे पर एसएमएस, ऑनलाइन और घर-घर जाकर सर्वे करा रही है। आप के इस सर्वे पर भी लवली सवाल उठाने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि किसे पता है, एसएमएस में क्या जवाब आ रहे हैं।
उधर, आम आदमी पार्टी पर हमला बोलने में दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने वाली पार्टी भाजपा भी नहीं चूकी। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘आप-कांग्रेस का गठबंधन सामने आ गया है। अब आम आदमी पार्टी अपने वादे पूरे करके दिखाए।’