नई दिल्ली, खबर इंडिया नेटवर्क । यूपीए सरकार केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को लोकपाल के मुद्दे पर न बोलने की नसीहत देते हुए उनकी तुलना यौन शोषण के आरोप में बंद आसाराम से की है। उनके इस बयान के बाद से ही भाजपा भड़की हुई है। भाजपा प्रवक्ता ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद शर्मनाक बताया है।
लोकपाल विधेयक पर मोदी के रुख से झल्लाए जयराम ने कहा था कि मोदी ने 10 साल से गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की और अब लोकपाल पर भाषण देते फिर रहे हैं। यह तो वही बात हुई कि आसाराम कौमार्य पर उपदेश दें।
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने रविवार को देहरादून में आयोजित एक रैली में कहा था कि अगर कांग्रेस को लोकपाल से इतना प्यार है, तो वह उत्तराखंड में तत्कालीन भाजपा सरकार के पारित लोकपाल को लागू क्यों नहीं कर रही है। मोदी के इस बयान पर कांग्रेसी नेता भड़के हुए हैं। भाजपा की घेराबंदी करते हुए रमेश कहा, ‘गुजरात चुनाव में मोदी और आसाराम जुगलबंदी करते रहे हैं।’
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …