दुबई, एजेंसी । वेस्ट इंडीज के आफ स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड का एक्शन अवैध पाया गया है और इन्हें अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलम्बित कर दिया गया है।
अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद .आईसीसी. ने आज पुष्टि की कि स्वतंत्र परीक्षण में शिलिंगफोर्ड का एक्शन अवैध पाया गया है। परीक्षण से पता चला है कि शिलिंगफोर्ड गेंदबाजी करते समय अपनी कोहिनी को 17 डिग्री तक मोडते हैं जो 15 डिग्री के निर्धारित स्तर से कहीं ज्यादा है। शिलिंगफोर्ड के एक्शन की शिकायत पिछले महीने गाले में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के बाद की गई थी। शिलिंगफोर्ड के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है। यदि 27 वर्षीय शिलिंगफोर्ड अपील करना चाहते हैं तो उन्हें रिपोर्ट प्राप्त होने के 14 दिन के अंदर यह अपील लिखित में करनी होगी।