नई दिल्ली, एजेंसी | कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) को चाहिए कि वह दिल्ली में सरकार गठित कर जनता की आकांक्षाओं को पूरा करे और जिम्मेदारी से न भागे। कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास ने कहा कि वे एक नई राजनीति पार्टी हैं और उनकी पार्टी की विचारधारा के बारे में लोगों को पता नहीं है। हम उनको धर्मनिरपेक्ष मानते हैं और इसलिए उनको बाहर से समर्थन देने में कुछ भी गलत नहीं है।
दास ने कहा कि एक स्थापित राजनीतिक पार्टी के रूप में कांग्रेस समर्थन का प्रस्ताव देकर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वाह कर रही है। उन्होंने कहा, “हम कोई सशर्त समर्थन नहीं दे रहे हैं। हम कोई समझौता या कुछ और नहीं करने जा रहे हैं।”
दास ने कहा कि आप को आगे आकर दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना चाहिए और जिम्मेदारी से भागने का प्रयास नहीं करना चाहिए।