मुंबई, एजेंसी । बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में शुमार होने वाली रितिक रोशन और सुजैन खान की जोड़ी बिछड़ रही है। जी हां खुद रितिक ने इस बात की पुष्टि की है कि सुजैन ने उनसे तलाक मांगा है और वे उनके फैसले की इज्जत करेंगे।
इस खबर ने बी टाउन में खलबली मचा दी है। अगर ऐसा होता है तो बॉलीवुड में एक और प्यार की कहानी का अंत हो जाएगा। हालांकि इससे पहले रितिक ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज किया था, लेकिन आज वो सच हो गया है। बी टाउन में इस जोड़ी मिसाल दी जाती थी,लेकिन अब 13 साल का ये बंधन टूटने जा रहा है।
रितिक ने कहा कि भले ही ये रिश्ता खत्म हो रहा है,लेकिन सुजैन उनका प्यार थीं और हमेशा रहेंगी। वे उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशी हैं।
दोनों के अलग होने की खबरें काफी दिनों से ही चर्चा में थीं,लेकिन रितिक ने बीते दिनों इस बात की पुष्टि कर दी है। रितिक ने मीडिया से कहा कि यह पल उनके परिवार के लिए काफी तनाव वाला है। सुजैन ने वर्षो पुराने रिश्ते को खत्म करने का निर्णय लिया है। दोनों के दो प्यारे-प्यारे बच्चें भी हैं। रितिक ने कहा कि शायद इस रिश्ते में कहीं न कहीं कोई कमी रही होगी तभी ऐसा हुआ है। हालांकि दोनों के अलग होने की कोई खास वजह अब तक सामने नहीं आ रही है।
Check Also
BHEL में नौकरी पाने का मौका, जल्द करे अप्लाई
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने विभिन्न मेडिकल प्रोफेशनल के ई 2 ग्रेड के पदों पर …