नई दिल्ली, एजेंसी। जब सबका पसंदीदा क्रिकेट स्टार सामने हो तो उनसे मिलना कौन नहीं चाहेगा. ऐसा ही मंजर देखने को मिला आज संसद परिसर के अंदर जब सचिन तेंदुलकर वहां पुहंचे. परिसर में सचिन से हाथ मिलाने के लिए बड़े नेताओं में होड़ देखी गई.
आज राज्यसभा में लोकपाल बिल पेश होना है. इस मौके पर संसद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंडुलकर भी पत्नी के साथ पहुंचे हैं.
सोनिया गांधी, सुषमा स्वराज, राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव सब एक साथ सचिन से मिलने को बेताब दिखे.
सचिन ने वहां पहुंच कर संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी. संसद में आज शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. 13 दिसंबर को हुए आतंकी हमले में 8 लोग शहीद हुए थे. 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने संसद पर हमला किया था. हमले में सुरक्षाकर्मियों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था.