डरबन, एजेंसी | तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला खेलने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आई टीम इंडिया ने रविवार को किंग्समीड स्टेडियम में हुए दूसरे एकदिवसीय मैच में मिली 134 रनों की हार के साथ दक्षिण अफ्रीका के हाथों श्रृंखला गंवा दी। प्लेयर ऑफ द मैच क्विंटॉन डी कॉक (106) और हाशिम अमला (100) के शानदार शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 49 ओवरों में 281 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम 35.1 ओवरों में 146 रनों पर धराशायी हो गई। पहला मैच हारकर दबाव में किंग्समीड स्टेडियम में खेलने उतरी भारतीय टीम कभी भी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सकी और न सिर्फ गेंदबाजी चुनते हुए भारतीय टीम को पहले विकेट के लिए 35 ओवरों का इंतजार करना पड़ा, बल्कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के दो-दो शुरुआती बल्लेबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।
Check Also
ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने इस गेंदबाज को नहीं खिलाया तो हैरानी होगी: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट …