नई दिल्ली,एजेंसी-12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर चाक-चौबंद सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त शाम 6 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक वाहनों की पार्किंग सेवा बंद रहेगी। हालांकि इसके बाद सेवा सामान्य हो जाएगी।
दिल्ली मेट्रो के एक बयान के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त को शाम 6 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी।
वर्तमान में, एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन स्टेशन समेत 146 मेट्रो स्टेशनों में से लगभग 95 स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। दिल्ली मेट्रो प्रतिदिन 25 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है।