Thursday , 10 October 2024
Home >> Breaking News >> अमर सिंह की वापसी लगभग तय

अमर सिंह की वापसी लगभग तय


Amar Singh
लखनऊ,एजेंसी-8 अगस्त। क्या उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) में अमर सिंह की वापसी हो रही है? अगर अफवाहों पर ध्यान दें, तो यह सच होने जा रहा है। पार्टी से अलग होने के चार साल बाद अमर सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान मंच साझा किया। सूत्रों के अनुसार, समझौता 99 फीसदी हो चुका है। ऐसे समय में जब लोकसभा चुनाव में मुलायम को ज्यादा सफलता नहीं मिली है, अमर का कद पार्टी में बढ़ सकता है।ऐसा कहा जा रहा है कि मुलायम भी एक स्वामिभक्त सेवक की तलाश कर रहे हैं जो उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने के दो साल बाद उनके बेटे अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार को समस्या से निजात दिला सकें।अन्य सूत्रों का कहना है कि अमर की सपा में वापसी और नवंबर में राज्यसभा में उनके दोबारा नामांकन के बाद पार्टी में उनके कथित विरोधियों को भरोसे में लिया जाएगा। एक सूत्र ने कहा कि अमर और मुलायम के पुनर्मिलन से राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का थाह लेने की कोशिश की गई है। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अखिलेश के परिवार के लंदन में छुट्टियां बिताने के दौरान अमर ने उनसे होटल में मुलाकात की थी। इसके बाद चीजें बदलीं और जिसके बाद अमर ने पुनर्मिलन पर सहमति जताई। सूत्रों ने बताया कि मुलायम ने चचेरे भाई राम गोपाल यादव के दबाव में अमर को पार्टी से निष्कासित कर दिए जाने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं तोड़ा था। अमर के सहयोगी ने बताया, दोनों के बीच फोन पर वार्ता जारी थी, हालांकि, यह पहले की तरह हमेशा नहीं होती थी, लेकिन रिश्ता कभी खत्म नहीं हुआ था। अखिलेश ने भी 2012 में सत्ता में वापसी के बावजूद अपने चाचा (अमर) के साथ रिश्ता बरकरार रखा था।


Check Also

BHEL में नौकरी पाने का मौका, जल्द करे अप्लाई

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने विभिन्न मेडिकल प्रोफेशनल के ई 2 ग्रेड के पदों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *