बीजिंग,एजेंसी-5 अगस्त | चीन के दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 410 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को आए 6.5 तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 2,373 लोग घायल हुए हैं।
भूकंप का केंद्र झाओतोंग शहर का लोंगतौशान कस्बा और लुडियान काउंटी में स्थित था। रविवार शाम 4.30 बजे आया भूकंप 14 सालों का सबसे तेज भूकंप का झटका बताया जा रहा है। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में करीब 80,000 मकान तबाह हो गए और 2,30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। हजारों पुलिसकर्मी, बचाव कर्मी और सैनिकों को बचाव और राहत कार्यो के लिए तैनात किया गया है।