नई दिल्ली,एजेंसी-2 अगस्त। 200 करोड़ क्लब में सलमान खान के नाम पर कोई फिल्म नहीं है, लेकिन वो दिन ज्यादा दूर नहीं है जब सल्लू की ‘किक’ इस क्लब की शान बढ़ाएगी। किक जिस तेजी से बॉक्स ऑफिस पर सरपट भाग रही है उसे देख कहा जा सकता है कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड के खत्म होने तक दो सौ करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लेगी।
किक ने पहले दिन 26.40 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 27.15, तीसरे दिन 30.18, चौथे दिन 14.41, पांचवे दिन 28.89, छठे दिन 21.66 और सातवे दिन 15.4 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया। पहले सप्ताह में किक के कुल कलेक्शन हुए 164.09 करोड़ रुपये। किक ने पहले सप्ताह में ही सलमान की सुपरहिट फिल्मों ‘दबंग 2′ और बॉडीगार्ड’ के लाइफ टाइम बिज़नेस को पार कर लिया है। अब यह सलमान के करियर की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। उनके करियर की सबसे बड़ी हिट ‘एक था टाइगर’ को भी यह फिल्म आने वाले दिनों में पछाड़ देगी।
किक के सामने दूसरे सप्ताह में भी कोई चुनौती नहीं है इसलिए इस सप्ताह भी किक का ही दबदबा रहने वाला है।
किक के होते हुए दूसरी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर नहीं के बराबर अवसर मिला। पहले सप्ताह में 25.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली ‘हेट स्टोरी’ का व्यवसाय दूसरे सप्ताह में मात्र 1.56 करोड़ रुपये तक सिमट गया। यही हाल तीसरे सप्ताह में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ का रहा। यह फिल्म तीसरे सप्ताह में मात्र सवा तीन करोड़ रुपये ही कलेक्शन कर पाई। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 76.81 करोड़ रुपये हो गया है।