नई दिल्ली,एजेंसी-26 जुलाई। एटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) पद हासिल करने की पात्र नहीं है। यह जानकारी विश्वस्त सूत्रों ने यहां दी। रोहतगी ने एलओपी के कांग्रेस के दावे पर यह कहते हुए पानी फेर दिया है कि यह पद उसी दल या समूह को दिया जा सकता है जिसके पास सदन के कुल सदस्यों का कम से कम 10 प्रतिशत सांसद होंगे। ऐसी स्थिति में कांग्रेस की दावेदारी उचित नहीं है, क्योंकि उसके पास केवल 44 सदस्य हैं। सूत्रों के अनुसार, एटर्नी जनरल ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को इस बारे में लिखित रूप में कहा है कि कांग्रेस एलओपी की दावेदार कतई नहीं हो सकती। उन्होंने अपने फैसले के समर्थन में प्रथम लोकसभा अध्यक्ष जीवी मावलंकर की उस व्यवस्था का उल्लेख किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि एलओपी का पद उसी दल को मिल सकता है जिसके सदस्यों की संख्या कम से कम कोरम के अनुकूल अर्थात 55 हो।
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …