खबर इंडिया नेटवर्क, शिवानी निगम – भगोड़े नारायण साई और पुलिस के बीच खतम हुआ चूहे बिल्ली का खेल। करीब 58 दिनो तक चलता रहा यह खेल जिसे नारायण साई बड़े आनन्द के साथ खेल रहे थे। बुधवार नारायण साई को दिल्ली पुलिस की अपराध शखा ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले से गिरफ्तार कर लिया। नारायण सार्इं पर सूरत की दो बहनो के यौन शोषण का आरोप है। गुजरात पुलिस ने इस खेल से तंग आकर नारायण साई पर पाँच लाख रूपयो का इनाम घोषित कर दिया था।
आरोपी नारायण साई लाल रंग की पगड़ी में पहचान छिपाकर पंजाब के लंधियाना से आते वक्त उसे कुरूक्षेत्र के पास पीपली से गिरफ्तार किया गया। उसके साथ उसका सुरक्षा अधिकारी कौशल ठाकुर जिसे हनुमान के नाम से जाना जाता है और ड्राइवर रमेश मल्होत्रा भी गिरफ्तार किये गये। इसी के साथ नारायण साई के पास से पुलिस ने 2‐61 लाख रूपये नकद और छह मोबाइल साथ ही हनुमान के पास से 13,500 रूपये बरामद किये। दिल्ली पुलिस ने नारायण साई को रोहिणी की अदालत में पेश किया जहां मौजूद गुजरात पुलिस की अर्जी पर उसं 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया। गुरूवार को गुजरात पुलिस नारायण साई को सूरत की अदालत में पेश करेगी। मुस्कराते हुये नारायण साई ने कहा पकड़ लिया तो क्या कर लिया।
Check Also
दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की खोल दी पोल, कहीं डूबी मर्सिडीज तो कहीं गायब हुई साइकिल
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की पोल …