नई दिल्ली,एजेंसी-18 जुलाई। पूर्व संचार मंत्री ए राजा ने गुरुवार को एक अदालत से कहा कि दूरसंचार विभाग द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के बारे में लिए गए फैसले के बारे में उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंधेरे में नहीं रखा। बचाव पक्ष के गवाह के रूप में बयान देते हुए राजा ने केंद्रीय जांच ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी से कहा वह प्रधानमंत्री से मिले थे और उन्होंने उन्हें फैसले की जानकारी दी थी।
उन्होंने कहा कि यह आरोप गलत है। मैंने दो नवंबर 2007 को अपने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को जानकारी दी थी। राजा ने कहा कि उसी दिन मुझे प्रधानमंत्री का एक पत्र भी मिला था, जिसका जवाब मैंने उसी दिन दिया था। उन्होंने कहा कि पत्रों के इस आदान-प्रदान के बाद मैं प्रधानमंत्री से मिला और उन्हें पत्र में उल्लेखित बातों की जानकारी दी। मैंने उन्हें एक फोल्डर भी सौंपा।
सीबीआई के मुताबिक, राजा ने 2जी स्पेक्ट्रम और लाइसेंस आवंटन में तरफदारी की थी, जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ। इस मामले में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम नेता राजा सहित सभी आरोपी जेल से बाहर हो चुके हैं।
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …