Friday , 11 October 2024
Home >> Breaking News >> अर्थव्यवस्था सुधरी तो आयकर में और रियायत: जेटली

अर्थव्यवस्था सुधरी तो आयकर में और रियायत: जेटली


Finance minister
नई दिल्ली,एजेंसी-14 जुलाई | केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को वादा किया कि यदि अर्थव्यवस्था में सुधार होता है तो अगले वर्ष आयकर में और रियायत दी जाएगी। एक टीवी शो में हिस्सा लेने के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जेटली ने कहा, “हम उच्च कर प्रणाली रखना नहीं चाहते। पिछली सरकार के उच्च कराधान के कारण ही महंगाई बढ़ी है।”

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार के पास यदि ज्यादा पैसा होता तो मैं और (राहत) देता। कल संभवत: सरकार के पास ज्यादा पैसे होंगे, तो मैं ( रियायत) बढ़ाऊंगा।” जेटली ने दावा किया कि आजादी के बाद यह उनका पहला बजट था जिसमें आयकर में छूट सभी तीन श्रेणियों के करदाताओं को दी गई है।

उन्होंने रक्षा में विदेशी सीधा निवेश (एफडीआई) की सीमा 49 प्रतिशत किए जाने की सरकार की नीति का बचाव किया। उन्होंने कहा कि रक्षा साजोसामान का आयात करने की जगह वे 49 प्रतिशत एफडीआई वाली भारतीय नेतृत्व वाली कंपियों को भारत में रक्षा उपकरणों के विनिर्माण को प्रोत्साहन देंगे।


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *