रियो डी जनेरियो,एजेंसी-14 जुलाई | माराकाना स्टेडियम में फाइनल मुकाबले के खत्म होने के साथ ही 20वें विश्व कप के विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा भी हो गई। अर्जेटीनी टीम भले ही जर्मनी के हाथों फाइनल मुकाबला 0-1 से हार गई, लेकिन इसके कप्तान लियोनेल मेसी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्हें ‘गोल्डन बॉल’ का पुरस्कार दिया गया। कोलंबिया के जेम्स रॉड्रिगेज ने सबसे अधिक छह गोल कर ‘गोल्डन बूट’ अपने नाम किया। मेसी ने टूर्नामेंट में चार गोल दागे।
पिछले विश्व कप में गोल्डन बूट जीतने वाले जर्मनी के थॉमस मूलर इस बार पांच गोल के साथ दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें सिल्वर बूट मिला।
जर्मनी के गोलकीपर मैनुएल नेयोर को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर ‘गोल्डन ग्लोव’ का पुरस्कार मिला। गौरतलब है कि इस विश्व कप में जर्मनी के खिलाफ केवल चार गोल हुए। गोल्डन ग्लोव की दौड़ में अर्जेटीना के सर्जियो रोमेरो और कोस्टारिका के केलोर नावास भी शामिल थे।
पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी :
गोल्डन बॉल: लियोनेल मेसी (अर्जेटीना)
सिल्वर बॉल: थॉमस मूलर (जर्मनी)
ब्रॉन्ज बॉल: अर्जेन रोबेन (नीदरलैंड्स)
गोल्डन बूट: जेम्स रॉड्रिगेज (कोलंबिया)
सिल्वर बूट: थॉमस मूलर (जर्मनी)
ब्रॉन्ज बूट: नेमार (ब्राजील)
गोल्डन ग्लोव: मैनुएल नेयोर (जर्मनी)
यंग प्लेयर: पॉल पोग्बा (फ्रांस)
फीफा फेयर प्ले ट्राफी: कोलंबिया