कानपुर,एजेंसी-14 जुलाई। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर के प्राणी उद्यान के अंदर कोई वाहन ले जाने की अनुमति तो नहीं है, लेकिन 15 अगस्त से बैटरी चालित वाहनों को अंदर जाने की अनुमति मिल जाएगी। मंडलायुक्त एल. वेंकटेश्वरलु ने तय किया है कि सिर्फ बैटरी चालित वाहनों को प्राणी उद्यान के अंदर जाने की अनुमति होगी, जबकि पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन अंदर जाने के बजाय बाहर बने पार्किग स्थल पर खड़ी होंगी। अपने निर्देश में उन्होंने साफ कहा है कि प्राणी उद्यान में केवल बैटरी चालित वाहनों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा। इन वाहनों की बैटरी चार्ज करने के लिए बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने प्राणी उद्यान में विद्युत आपूर्ति के लिए 5 एमवीए का निमार्णाधीन विद्युत सब स्टेशन भी 15 अगस्त तक शुरू करने और अलग से फीडर की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। इससे उद्यान को चैबीसों घंटे विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि प्राणि उद्यान में अब तक 12 घंटे की विद्युत आपूर्ति ही हो पा रही है। फीडर चालू होने के बाद बैटरी चालित वाहनों को भी चार्ज किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद बैट्री चालित वाहन 25 किलोमीटर तक चलता सकता है।
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …