इंफाल, एजेंसी,12 जुलाई। मणिपुर विश्वविद्यालय के सामने शनिवार को हुए एक बम विस्फोट में छह वर्ष के बच्चों सहित कम से कम सात लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता एल. मोमोन ने कहा, ”अज्ञात आतंकवादियों ने इंफाल में मणिपुर विश्वविद्यालय के सामने सुबह 9:30 बजे एक बम विस्फोट किया जिसमें छह वर्षीय एक बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए।”
किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है। विस्फोट इंफाल से 10 किलोमीटर दूर लांगथानबल में हुआ।
वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्फोट स्थल का दौरा किया लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
किसी आतंकवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।