Friday , 4 October 2024
Home >> Breaking News >> जम्मू में पाकिस्तान ने संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया

जम्मू में पाकिस्तान ने संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया


China Border
जम्मू,एजेंसी-12 जुलाई। पाकिस्तानी सैनिकों ने एक फिर संघर्ष-विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए शनिवार को छोटे और स्वचालित हथियारों से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे अंतर्राष्ट्रीय सीमा के अर्निया सब-सेक्टर में स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर गोलीबारी की।’’

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने छोटे और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसके जवाब में बीएसएफ ने भी समान क्षमता वाले हथियारों का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया, ‘‘हमारी तरफ किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। आखिरी रिपोर्ट आने तक उस इलाके में दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी।’’

जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों ने अपने सैनिक तैनात किए हैं। बीएसएफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में और पाकिस्तान रैंजर्स पाकिस्तानी क्षेत्र में तैनात रहते हैं।


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *