नई दिल्ली,एजेंसी-12 जुलाई। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि गृह मंत्रालय ने ऐतिहासिक महत्व की कोई भी फाइल नष्ट नहीं की है. राज्यसभा में इस मुद्दे पर बयान देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या से संबंधित फाइल सहित सभी महत्वपूर्ण फाइलें सुरक्षित हैं. राजनाथ ने उच्च सदन को सूचित किया, “सरकार ने केवल करीब 11,100 बेकार फाइलों को खत्म कराया है जिनका न तो अभिलेखीय या ऐतिहासिक महत्व है.” गृह मंत्री ने यह स्पष्टीकरण विपक्षी सदस्यों द्वारा बुधवार को जताई गई चिंता के कारण दिया है. विपक्षी सदस्यों ने ऐतिहासिक महत्व की फाइलें नष्ट किए जाने पर चिंता जताई थी. उच्च सदन में कामकाज उस समय बाधित हो गया, जब विपक्षी सदस्यों ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हु़ए आरोप लगाया कि सफाई अभियान के तहत गृह मंत्रालय ने ऐतिहासिक महत्व की फाइलों सहित करीब 1.5 लाख फाइलों को नष्ट कर दिया है.
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …