मुंबई,एजेंसी-11 जुलाई। करीना कपूर ने कहा है कि मार-धाड़ और एक्शन से भरपूर फिल्में बनाने की कला में महारत रखने वाले रोहित शेट्टी वर्तमान पीढ़ी के मनमोहन देसाई हैं। ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नसीब’, ‘कुली’ और ‘मर्द’ जैसी मसाला फिल्मों से देसाई ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाया था।
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल 3’ और ‘गोलमाल 4’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा, “मैंने ‘सिंघम रिटर्न्स’ का चयन इसलिए किया, क्योंकि यह रोहित शेट्टी की फिल्म है। मैं रोहित शेट्टी की बड़ी प्रशंसक हूं और मेरे अनुसार वे वर्तमान पीढ़ी के मनमोहन देसाई हैं।” करीना कहती हैं, “वे शानदार व्यक्ति हैं। कौन अभिनेत्री उनकी फिल्म में काम नहीं करना चाहेगी। उन्होंने मुझे मेरे फिल्म कैरियर की दो बड़ी हिट फिल्में दी हैं, जबकि तीसरी फिल्म आनेवाली है। उन्होंने इस किरदार को विशेष तौर पर मेरे लिए ही लिखा है।”
फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ में करीना गालियां देते हुए दिखाई देंगी। उन्होंने कहा, “फिल्म में कोई लावणी डांस आइटम नहीं है, हां लेकिन लोग मुझे धाराप्रवाह मराठी भाषा बोलते जरूर देखेंगे। मराठी में मैंने ढेर सारी गालियां भी दी हैं, इसलिए शूटिंग में बहुत मजा आया।”