नई दिल्ली,एजेंसी-10 जुलाई। सदन में कंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एनडीए सरकार का पहला आम बजट पेश कर चुके हैं। इसमें दिल्ली की जनता की सबसे बड़े परेशानी बिजली और पानी को ध्यान में रखकर उसके निदान के लिए 700 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है। इसमें पानी के लिए 500 और बिजली के 200 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
साथ ही इंडिया गेट के पास स्थित प्रिंसेस पार्क में एक वॉर म्यूजियम बनाए जाने की भी घोषणा की गई। 100 करोड़ की लागत से बनने वाले इस म्यूजियम में देश के लिए जान देने वाले शहीदों के स्मारक आदि का निर्माण कराया जाएगा।