नई दिल्ली,एजेंसी-8 जुलाई। राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के प्रवक्ता राम माधव भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। माधव ने उनके भाजपा में शामिल होने की खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी मैं केवल इतना ही कहूंगा मुझे संघ ने पार्टी के लिए काम करने को कहा है। सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश के उज्जैन में हाल ही में हुई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। माधव को भाजपा में राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता की जिम्मेदारी दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मौजूदा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के उत्तराधिकारी की नई टीम के गठन में भी माधव की बड़ी भूमिका रहेगी। सूत्रों के अनुसार, भाजपा माधव के पार्टी में शामिल होने के बारे में जल्द ही ऐलान कर सकती है। इसके अलावा संघ के एक अन्य नेता के भी भाजपा में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …