नई दिल्ली,एजेंसी-1 जुलाई। अब एटीएम में आपको एक नई सुविधा मिलेगी। अब एटीएम से हिन्दी में पर्ची निकलेगी। गृह मंत्रालय की ओर से आरबीआई को निर्देश दिया गया है।
मंत्रालाय ने आरबीआइ को कहा है कि वह बैंकों को आदेश दे कि जल्द ही वह ऐसे एटीएम ले, जिसमें हिन्दी में पर्ची निकलने की सुविधा हो।
अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स मुताबिक अब हिन्दीभाषी राज्यों में लगे बैंकों के एटीएम से हिन्दी में भी आपको रसीद मिलेगी। अभी एटीएम से अंग्रेजी में पर्ची निकलती है। मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि भविष्य में वहीं एटीएम लगाए जाएं जिनसे हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में पर्ची निकले।