कोलकाता,एजेंसी-1 जुलाई। तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल ने बहुत ही शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने सीपीएम को रेप की धमकी दी है। तापस का यह बयान ऐसी स्थिति में और भी शर्मनाक हो जाता है, जबकि पार्टी की मुखिया और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं एक महिला हैं।
सांसद ने तापस पाल ने चुनौती भरे अंदाज में कहा कि यदि सीपीएम कार्यकर्ताओं ने हमारी पार्टी की महिलाओं को तंग किया तो मैं भी अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि वे भी सीपीएम की महिला कार्यकर्ताओं से शर्मनाक कृत्य करें। उनके सीधा इशारा बलात्कार की तरफ था।
मंगलवार सुबह तापस की पत्नी ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने पति के शर्मनाक बयान पर माफी मांग ली है।
हालांकि इस बयान के मीडिया में आने के बाद पार्टी ने पाल से पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी नेता डैरेक ओ’ ब्रायन ने कहा कि यह बयान बहुत गैर जिम्मेदाराना है। इस तरह के बयान काफी शर्मनाक हैं।