Tuesday , 8 October 2024
Home >> Breaking News >> गोवा के राज्यपाल को इस्तीफा दे देना चाहिए : भाजपा

गोवा के राज्यपाल को इस्तीफा दे देना चाहिए : भाजपा


BJP
पणजी,एजेंसी -28 जून | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि गोवा के राज्यपाल वीर वंचू को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और यह उनके लिए ही बेहतर होगा। लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद भाजपा वंचू पर इस्तीफे के लिए दबाव बना रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) वंचू से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में पूछताछ कर सकती है, जिसे आधार बनाकर भाजपा उन पर इस्तीफे का दबाव बना रही है।

भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष विल्फ्रेड मेस्किता ने शुक्रवार को कहा, “हम उनके भले के लिए ही उन्हें इस्तीफा देने के लिए कह रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “राज्यपाल के खिालाफ हमारे मन में कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है। लेकिन जब भी इस तरह के विवाद हों तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इससे इस संवैधानिक पद की गरिमा धूमिल हो सकती है।”

गौरतलब है कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तथा पश्चिम बंगाल के मौजूदा राज्यपाल एम.के. नारायणन से पहले ही पूछताछ हो चुकी है।

राज्यपाल के रूप में वंचू का तीन साल का कार्यकाल अभी बाकी है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी वंचू स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के प्रमुख रह चुके हैं।

सीबीआई के अनुसार, वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद को लेकर होने वाली उच्च स्तरीय बैठकों में वंचू और नारायणन भी मौजूद थे।


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *