Friday , 4 October 2024
Home >> Breaking News >> हर दिन तीस किलोमीटर सड़क बनवाएगी मोदी सरकार: गडकरी

हर दिन तीस किलोमीटर सड़क बनवाएगी मोदी सरकार: गडकरी


Nitin gadkari
नई दिल्ली,एजेंसी-25 जून। संप्रग सरकार रोजाना बीस किमी सड़कें बनाने का वादा पूरा नहीं कर सकी। लेकिन, मोदी सरकार रोजाना तीस किमी सड़कें बनाकर दिखाएगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दो साल में इस दावे को हकीकत में बदलने का दावा किया है। इसे पूरा करने के लिए तीन महीने के भीतर 60 हजार करोड़ रुपये की अटकी राजमार्ग परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा। उत्तर व पूवरेत्तर के पर्वतीय राज्यों में सड़क विकास पर खास जोर रहेगा। इसके लिए पैकेज के साथ समयसीमा तय कर दी गई है।
मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश तथा राज्य सरकारों, कंपनियों, वित्तीय संस्थानों, एनएचएआइ और सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ हुई बैठकों के निष्कर्षो का हवाला दिया। कहा तकरीबन 285 सड़क परियोजनाएं अटकी हुई हैं। इनमें से 55 प्रोजेक्ट की पिछले कुछ दिनों में मैराथन समीक्षा की गई। पाया गया कि सबसे बड़ी बाधा भूमि अधिग्रहण, वन एवं पर्यावरण स्वीकृतियों और वित्त की अनुपलब्धता की है। कई जगह निर्माण पूरा होने से पहले टोल वसूली की समस्या है। अदालतों में मुकदमे चल रहे हैं। लिहाजा कंपनियों से कहा गया है कि मुकदमे बंद करें। न हम तुम पर क्लेम करेंगे और न तुम हम पर क्लेम करोगे। बीओटी के बजाय ईपीसी पर सड़कें बनवाएंगे। सकारात्मक सोच से काम करेंगे। इस तरह एक-एक परियोजना पर घंटों चर्चा के बाद 35-40 हजार करोड़ की परियोजनाओं के समाधान निकाल लिए गए हैं। इन पर तीन महीने में काम शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री के साथ हर महीने इन्फ्रास्ट्रक्चर बैठक में बाकी अड़चनों पर चर्चा होगी। अगली बैठक अगले माह पहले सप्ताह में होनी है।


Check Also

12वी के बाद करना चाहते है होटल मैनेजमेंट कोर्स तो पढ़े पूरी खबर

समय के साथ हॉटल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉसपिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *