नई दिल्ली,एजेंसी-25 जून। ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले में उरुग्वे ने इटली को 1-0 से हराकर जहां अगले दौर में प्रवेश किया वहीं, इटली लगातार दूसरे वर्ष पहले दौर से ही विश्व कप से बाहर हो गया।
उरुग्वे के कप्तान गॉडिन ने मैच के 81वें मिनट में कॉर्नर शॉट पर शानदार हेडर लगाया और गेंद को इटली के गोलपोस्ट के दाहिने निचले कोने की राह दिखा दी। इटली के गोलकीपर बफॉन के पास इस गोल को बचाने का कोई मौका नहीं था।
मध्यांतर तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं, जिसका इटली के खिलाड़ियों पर असर दबाव नजर आने लगा था। मैच के 59वें मिनट में क्लॉउडियो मा*++++++++++++++++++++++++++++र्*सियो को रेड कार्ड दिखाए जाने के कारण इटली को शेष मैच 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा।
इससे एक मिनट पहले ही लुइस सुआरेज के बेहतरीन पास पर क्रिस्टियानो रॉड्रिग्ज गोल का बेहतरीन मौका गंवा बैठे थे।
Check Also
7 सितंबर को भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप टीम का होगा ऐलान, इशान किशन, पृथ्वी शॉ और एक स्पिनर रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में जाएंगे UAE
भारतीय क्रिकेट टीम, किन खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) …