Wednesday , 9 October 2024
Home >> Breaking News >> इराक से 17 और भारतीय स्वदेश लौटे: MEA

इराक से 17 और भारतीय स्वदेश लौटे: MEA


Indian s in iraq

नई दिल्ली,एजेंसी-25 जून। सरकार ने आज बताया कि इराक के संकटग्रस्त इलाकों से 17 और भारतीयों को निकाल लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इराकी अधिकारियों की मदद से हम 17 और भारतीयों को संषर्घ वाले इलाकों से खाली कराने में कामयाब रहे हैं। वे अभी बगदाद में हैं और जल्दी ही वापस लौटेंगे।
मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि मोसुल में अपहृत 39 भारतीयों को किसी किस्म की यातना नहीं दी गई है और उन्हें कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि तिकरित में 46 भारतीय नर्से भी सुरक्षित हैं।
सरकार ने सोमवार को कहा था कि 120 भारतीय इराक के संघर्ष वाले इलाके में फंसे हुए हैं। सुन्नी आतंकवादियों ने संकट वाले इलाकों में इराकी सरकार के खिलाफ तीव्र बढ़त ले ली है।


Check Also

12वी के बाद करना चाहते है होटल मैनेजमेंट कोर्स तो पढ़े पूरी खबर

समय के साथ हॉटल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉसपिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *