हैदराबाद,एजेंसी-24 जून | केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन मंगलवार को आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन ली गईं। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन किसी और उम्मीदवार की ओर से पर्चा दाखिल नहीं होने के बाद मंगलवार को निर्मला सीतारमन के निर्वाचन की घोषणा की गई।
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.जनार्दन रेड्डी के 9 मई को हुए निधन से संसद के उच्च सदन में रिक्त हुई सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्मला को मनोनीत किया था। आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी और केंद में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में साझीदार तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने उनके नामांकन का समर्थन किया था। एकमात्र सीट के लिए चुनाव 3 जुलाई को होना था। केवल निर्मला के ही नामांकन करने के कारण अब चुनाव नहीं होगा। 26 मई को मंत्री पद की शपथ लेने वाली निर्मला को संसद के दोनों सदनों में से किसी एक की सदस्यता छह माह के भीतर हासिल करनी थी।तमिलनाडु में पैदा हुई और तेलुगू परिवार में विवाहित निर्मला भाजपा की प्रवक्ता रही हैं। वर्ष 2006 में भाजपा में शामिल हुईं निर्मला (54) राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं।