श्रीनगर,एजेंसी-24 जून। इस बात पर जोर देते हुए कि जम्मू एवं कश्मीर सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्य में भावी चुनावी गठजोड़ के बारे में अंतिम निर्णय करेंगी। राज्य की गठबंधन सरकार से बाहर होने की संभावना को खारिज करते हुए पार्टी में कश्मीर मामलों की प्रभारी अंबिका सोनी ने कहा, स्थानीय नेतृत्व ने इस बारे में अत्यंत स्पष्ट रूप से अपना विचार रखा है। मैं उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के सामने रखूंगी। अंबिका ने कहा, विधानसभा चुनाव में अभी भी कई महीने हैं। गठबंधन सरकार ने काम किया है और हम चुनाव तक कुछ अतिरिक्त उम्मीद करते हैं। हमारा नेतृत्व आपको अंतिम फैसले से अवगत कराएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के साथ वह मंगलवार को नई दिल्ली लौट रही हैं। बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज भी आएंगे। उन्होंने कहा,हम अपनी संयुक्त रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौपेंगे। उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर महसूस करती हैं कि निर्वाचित सरकार छह वर्षो का अपना कार्यकाल पूरा करे।
Check Also
12वी के बाद करना चाहते है होटल मैनेजमेंट कोर्स तो पढ़े पूरी खबर
समय के साथ हॉटल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉसपिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत …