पोर्टो अलेग्रे,एजेंसी-23 जून। फीफा विश्व कप के तहत रविवार को खेले गए ग्रुप-एच के एक मुकबाले में अल्जीरिया ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हरा दिया। इस्लाम स्लिमानी, राफिक हेलिक, अब्देलमौमिन दजाबु और यासीन ब्राहिमी ने अल्जेरिया की ओर से गोल किए। हाफ टाइम तक अल्जीरिया ने 3-0 की बढ़त बना ली थी। पहले हाफ में पीछे चल रही दक्षिण कोरिया ने दूसरे हाफ में मजबूती से वापसी करने की कोशिश की लेकिन वह मैच के परिणाम को नहीं बदल सके। इस जीत के साथ ही अल्जीरिया अपने ग्रुप में तीन अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस ग्रुप में बेल्जियम शीर्ष पर है।
इससे पहले के विश्व कप मैचों में दक्षिण कोरिया को अफ्रीकी टीमों से कभी भी हार का सामना नहीं करना प़डा था। पिछले विश्व कप में दक्षिण कोरिया ने नाइजीरिया से 2-2 से ड्रा खेला था जबकि 2006 में उसने टोगो को 2-1 से मात दी थी। दूसरी ओर अल्जीरिया विश्व कप में पहली बार किसी एशियाई देश से भि़ड रहा थी। इस मैच में अल्जीरिया पांच डिफेंडर की रचना के साथ जरूर उतरा थी लेकिन उसका आक्रमण बेहद तेज था। मैच का पहला गोल खेल के 26वें मिनट में स्लिमानी ने किया। दो दक्षिण कोरियाई डिफेंडरों के बीच के पास को छीनते हुए उन्होंने यह शानदार गोल किया।
इसके बाद दूसरे गोल के लिए भी अल्जीरिया को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना प़डा और 28वें मिनट में ही हेलिक ने एक कॉर्नर को गोल में बदल दिया। इस बीच दक्षिण कोरिया ने भी कुछ कोशिशें की लेकिन वह नाकाम रहे। मैच का तीसरा गोल एक बार फिर अल्जीरिया के दजाबु ने 38वें मिनट में किया। इसके बाद दूसरे हाफ में50वें और 72वें मिनट में दक्षिण कोरिया के सन यूंगमीन और कू जाच्योल ने एक-एक गोल कर बढ़त जरूर कम की। हालांकि, इस बीच खेल के 62वें मिनट में अल्जीरिया के ब्राहिमी चौथा और आखिरी गोल दाग चुके थे।