Friday , 11 October 2024
Home >> Breaking News >> भारतवंशी मोनिका गिल चुनी गईं मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2014

भारतवंशी मोनिका गिल चुनी गईं मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2014


Miss India Worldwide
दुबई,एजेंसी-21 जून | सौंदर्य प्रतिस्पर्धा मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2014 की इस साल की विजेता मिस इंडिया-अमेरिका मोनिका रहीं। मोनिका को मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का ताज शुक्रवार रात पहनाया गया। मिस इंडिया स्विजरलैंड प्रतिस्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस इंडिया बहरीन तीसरे स्थान पर रहीं।

दुनिया भर के देशों में बसीं 17 से 27 वर्ष की 40 से ज्यादा अविवाहित भारतीय मूल की सुंदरियों ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। प्रतिस्पर्धा का अंतिम दौर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी में अल राहा बीच रिजॉर्ट में आयोजित किया गया, जहां मोनिका को विजेता घोषित किया गया। उन्हें मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2013 की विजेता नेहल भोगाटिया ने ताज पहनाया। पूर्व मिस इंडिया वर्ल्डवाइड भोगाटिया इस सौंदर्य प्रतिस्पर्धा के इतिहास में पहली ऐसी विजेता रहीं हैं, शारीरिक रूप से अक्षम हैं। भोगाटियां बधिर हैं। इस साल प्रतिस्पर्धा के लिए ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, केन्या, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, स्वीडन और नीदरलैंड जैसे कई देशों से सुंदरियां रविवार को अबु धाबी पहुंची थीं। सूरत की अनुज्ञा शर्मा ने प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *