Wednesday , 9 October 2024
Home >> Breaking News >> सायना इंडोनेशिया ओपन से बाहर

सायना इंडोनेशिया ओपन से बाहर


Saina

जकार्ता,एजेंसी-21 जून | देश की शीर्ष महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शुक्रवार को 750,000 डॉलर इनामी राशि वाले इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के क्वार्टर फाइनल में चीन की ली जुएरुई से हार गई। इस्तोरा गेलोरा बुंग कार्नो स्टेडियम में शुक्रवार को तीन बार की चैम्पियन सायना सर्वोच्च वरीयता प्राप्त चीन की ली जुएरुई से एक कड़े मुकाबले में 20-22, 15-21 से हार गईं।
सायना और जुएरुई के बीच अब तक हुए नौ मुकाबलों में दो बार सायना जीती हैं जबकि सात बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल में दोनों के बीच पहला गेम काफी संघर्षपूर्ण रहा। गेम की शुरुआत में दोनों के बीच मुकाबला 5-5 की बराबरी पर था, लेकिन इसके बाद जुएरुई ने दमखम दिखाते हुए 10-6 की लीड ले ली। इसके बाद सायना ने पलटवार करते हुए 11-10 की बढ़त कायम कर ली लेकिन अंतत: गेम जुएरुई के नाम रहा।
दूसरे गेम में जुएरुई ने शीघ्र ही 10-4 की लीड लेते हुए मुकाबले पर नियंत्रण कर लिया और इस तरह सायना यह गेम 15-21 से हार गईं। इससे पहले सायना ने दूसरे दौर में गुरुवार को स्कॉटलैंड की किस्ट्री गिलमौर को मात देने में केवल 36 मिनट लगाए थे। विश्व की 17वीं वरीयता प्राप्त गिलमोर को सायना ने 21-17, 21-9 से हराया था। सायना ने पहले राउंड में बुधवार को थाईलैंड की पोर्नटिप बी. को मात देने में सिर्फ 33 मिनट लगाए थे। नौंवी विश्व वरीयता प्राप्त पोर्नटिप को सायना ने सीधे गेमों में 21-15, 21-10 से हराया था।


Check Also

7 सितंबर को भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप टीम का होगा ऐलान, इशान किशन, पृथ्वी शॉ और एक स्पिनर रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में जाएंगे UAE

भारतीय क्रिकेट टीम, किन खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *