नई दिल्ली,एजेंसी-19 जून। केंद्र में मोदी सरकार के मोर्चा संभालने के बाद से ही संप्रग के कार्यकाल में नियुक्त राज्यपालों के इस्तीफों का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी के इस्तीफे के बाद गुरुवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने भी अपना पद छोड़ दिया है।
सूत्रों की मानें तो त्यागपत्र देने वाले राज्यपालों की सूची में कुछ और नाम जल्द ही जुड़ने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार उन सभी राज्यपालों से इस्तीफा मांग रही है, जिनकी नियुक्ति यूपीए-2 सरकार के वक्त हुई थी। दत्त ने इस्तीफा उन संकेतों के बीच दिया जिसमें कांग्रेस नेतृत्व ने अपने राज्यपालों से कहा है कि अगर मोदी सरकार औपचारिक तौर पर इस्तीफा देने के लिए कहती है, अपना पद छोड़ दें।
हालांकि मोदी सरकार कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए राज्यपालों को इस्तीफा देने के लिए किसी भी तरह का औपचारिक संदेश भेजने से परहेज किया है।
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …