नई दिल्ली,एजेंसी-17 जून। सलमान खान की ईद पर पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘किक’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है।
इस ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 48 घंटे भी नहीं बीते हैं और इसे अभी तक लगभग 42 लाख देख चुके हैं। सलमान ने मुंबई के सिंगल स्क्रीन थिएटर गैटी गैलेक्सी में रविवार शाम को यह ट्रेलर लॉन्च किया था।
ट्रेलर में सलमान के एक्शन को देखकर लग रहा है कि फिल्म में उनका गे्र शेड वाला किरदार है, लेकिन ट्रेलर लॉन्चिंग पर सल्लू मियां ने फिल्म में अपने रोल के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
साजिद नाडियाडवाला निर्देशित किक में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आएंगे। यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी।
Check Also
मशहूर अभिनेता खेसारीलाल यादव के नए सांग ‘दुपट्टा कतल करे’ ने यूट्यूब पर मचाई धूम, देखें वीडियो
भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव के नए सांग ‘दुपट्टा कतल …