बगदाद,एजेंसी-17 जून। आतंकवादी समूहों ने इराक के उत्तरी निनवेह प्रांत में ताल अफार शहर पर कब्जा कर लिया है. शहर के निवासी अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों के लिए निकल पड़े हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी संगठन अलकायदा की एक शाखा, इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड लेवैंट के आतंकवादियों ने इराकी सुरक्षा बलों के साथ घमासान लड़ाई के बाद शहर में कई इलाकों पर कब्जा कर लिया.
आतंकवादी समूह इस शहर में तीन तरफ से घुसने के लिए कई दिनों से जूझ रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल के जवान सैकड़ों स्थानीय कबायली लड़ाकों के साथ मिलकर उनका मुकाबला कर रहे हैं.
अधिकारी ने कहा कि शहर को बचाने में जुड़े जवानों को कुछ इलाकों से हटा लिया गया है, क्योंकि गोला-बारूद और हथियारों की कमी पड़ गई है.
नगर परिषद के प्रमुख, मोहम्मद अब्दुल कादर ने कहा कि लड़ाई के कारण दर्जनों परिवारों ने अपने घर छोड़ दिए हैं.
ज्यादातर विस्थापित परिवारों ने ताल अफार से कोई 60 किलोमीटर पश्चिम सिनजर शहर में शरण ली है.
कादर ने कहा कि मुख्य अस्पताल दवाइयों और अन्य उपकरणों की भारी कमी का सामना कर रहा है.
सुन्नी बाहुल्य निनवेह प्रांत और इसकी राजधानी मोसुल, इराक पर 2003 के अमेरिकी हमले के समय से ही अलकायदा आतंकवादियों सहित अन्य आतंकवादी समूहों का मजबूत गढ़ रहा है.