पणजी,एजेंसी-14 जून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गोवा के दाबोलिम हवाईअड्डा पहुंचे। प्रधानमंत्री इसके बाद गोवा में भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर लड़ाकू विमान मिग-29 में सवार हुए।
हवाईअड्डे पर मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर, कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों ने किया। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने भी उनका अभिनंदन किया। आईएनएस विक्रमादित्य की सवारी के बाद मोदी पणजी में तीन अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिसमें नए पुलों के निर्माण को हरी झंडी देना, पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठक को संबोधित करना और पंचतारे रिजार्ट में कुछ चुनिंदा आगंतुकों के साथ बातचीत शामिल है।