श्रीनगर,एजेंसी-13 जून। जम्मू एवं कश्मीर के कुल 10 छात्र संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा 2013 में सफल हुए हैं। यह आंकड़ा राज्य में अब तक का सर्वश्रेष्ठ है।
अधिकतर सफल छात्र जम्मू क्षेत्र से हैं। यूपीएससी ने गुरुवार को सिविल सेवा परीक्षा 2013 के अंतिम परिणामों की घोषणा की। मुख्य परीक्षा दिसंबर 2013 में हुई थी, जिसके बाद साक्षात्कार का आयोजन अप्रैल-जून 2014 में किया गया था।
राज्य के आबिद हुसैन को 27वां स्थान प्राप्त हुआ है। वह संभवत: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में नियुक्ति लेंगे, जबकि अन्य छात्रों का स्थान 189 से 1,003 के बीच रहा।
यूपीएससी में राज्य से सफल अधिकतर छात्र गुज्जर समुदाय से हैं। अनुसूचित जनजाति श्रेणी में आने वाले इस समुदाय के लोग पुंछ व राजौरी जिले के सीमावर्ती इलाके में रहते हैं।
10 में से आठ छात्र मुस्लिम हैं, जबकि दो हिन्दू छात्र अभिषेक महाजन और विक्रांत भूषण का भी चयन हुआ है।
पिछले कुछ वर्षों में यूपीएससी में जम्मू एवं कश्मीर के छात्रों के चयन में वृद्धि हुई है। इससे पहले पेशे से चिकित्सक कुपावाड़ा के शाह फजल ने 2009 यूपीएससी परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया था।