लखनऊ,एजेंसी-11 जून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मंगलवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 36 अधिकारियों व प्रांतीय पुलिस सेवा (पीसीएस) के 15 अधिकारियों के तबादले कर दिए। हरदोई, सोनभद्र, बहराइच, महोबा, मैनपुरी, गाजीपुर और कौशांबी के जिलाधिकारियों को बदला गया है, जबकि 21 प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारियों व चार पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। नियुक्ति विभाग के मुताबिक, प्रतिक्षारत अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को राजस्व परिषद का सदस्य बनाया गया है। आनंद मिश्र और पी. वी. जगमोहन को भी राजस्व परिषद का सदस्य बनाया गया है। विशेष सचिव गृह विरेश्वर सिंह को महोबा और गाजीपुर के जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह को मैनपुरी का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि मुरली मनोहर लाल को गाजीपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …