नई दिल्ली,एजेंसी-9 जून। हिमाचल प्रदेश ने 24 छात्र-छात्राओं के व्यास नदीं में बह जाने की घटना के बाद एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है.यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
सरकार के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि मंडी शहर में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से हेल्पालाइन नंबर (01905-223374) की शुरुआत की गई है.
मंडी जिले में व्यास नदी में बह गए 24 में से पांच छात्रों का शव बरामद किया गया है, लेकिन 19 छात्र-छात्राओं के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. ये छात्र-छात्राएं पनबिजली परियोजना के लिए नदी में छोड़े गए पानी से अचानक आई बाढ़ में बह गए थे.
अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद के वी.एन.आर.विग्नाना ज्योति इंस्टीट्युट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 24 छात्र-छात्राएं रविवार को व्यास नदी की तेज लहर में बह गए.