कोलकाता,एजेंसी-7 जून। पश्चिम बंगाल में भाजपा को मिली अच्छी सफलता के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की पूरी प्रदेश इकाई शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गई।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बताया, ‘आम आदमी पार्टी की पूरी प्रदेश इकाई ने भाजपा में विलय का फैसला किया है और वे तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होना चाहते हैं।’ आप नेता अमित कुमार ने कहा कि राज्य में भाजपा ही एकमात्र मंच है जो जनता के लिए संघर्ष करेगा।
सिन्हा ने कहा, ‘वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप घोष ने भी अगले कुछ दिन में भाजाप में शामिल होने का फैसला किया है।’ घोष के कदम से प्रदेश कांग्रेस को झटका लगेगा जो पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं के तृणमूल कांग्रेस में बड़ी संख्या में शामिल होने से जूझ रही है।
आम आदमी पार्टी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में अपने चार प्रत्याशी यहां उतारे थे और चारों प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी।