मुम्बई,एजेंसी-5 जून। शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की दुर्घटना में मौत की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों.सीबीआई.से कराई जानी चाहिए।
श्री ठाकरे ने परली में कहा श्री मुंडे के र्समथकों ने भी सीबीआई जांच की मांग की है और वह भी चाहते है कि इस दुर्घटना की जांच सीबीआई करें।उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यर्कताों की भावनाों का सम्मान किया जाना चाहिए।
श्री ठाकरे श्री मुंडे के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए परली पहुंचे थे।
Check Also
12वी के बाद करना चाहते है होटल मैनेजमेंट कोर्स तो पढ़े पूरी खबर
समय के साथ हॉटल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉसपिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत …