नई दिल्ली,एजेंसी-30 मई। शपथग्रहण के पांच दिनों बाद आज नरेंद्र मोदी रेसकोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री निवास रहने के लिए पहुंचे। अबतक मोदी गुजरात भवन में रह रहे थे। मोदी आज सुबह पांच रेसकोर्स रोड पहुंचे, जहां सबसे पहले पूजा-पाठ की गई। उनके सामानों को भी पांच रेसकोर्स रोड स्थित निवास में भेज दिया गया है। मोदी पांच रेसकोर्स रोड बंगले में रहेंगे जबकि पूर्वप्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सात रेसकोर्स रोड बंगले में रहते थे।
6 मई को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही मनमोहन सिंह ने पीएम निवास को खाली कर दिया था लेकिन निवास को नए सिरे से सुसज्जित करने के कारण मोदी को अबतक गुजरात भवन में रहना पड़ा। मोदी रेसकोर्स रोड-7 बंगले का इस्तेमाल दफ्तर के रूप में करेंगे।
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …