इलाहाबाद,एजेंसी-30 मई। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल परीक्षा में बाराबंकी की प्रेरणा वर्मा प्रदेश की टॉपर रहीं। महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज बाराबंकी की छात्रा प्रेरणा ने 588 अंक हासिल किए। दूसरे नंबर पर ठाकुर अभिलाष सिंह इंटर कालेज शाहजहांपुर के छात्र अर्णव निगम रहे, उन्हें 585 अंक मिले। जबकि तीसरे नंबर पर श्रीसाईं इंटर कालेज बाराबंकी की छात्रा सरिता चौरसिया व ठाकुर अभिलाष सिंह इंटर कालेज अल्लागंज शाहजहांपुर की हिमांशी परमार रहीं, दोनों ने संयुक्त रूप से 584 अंक हासिल किए। परीक्षा में 86.71 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को सफलता मिली। हर परीक्षा की तरह इसमें भी लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों की अपेक्षा बेहतर रहा। लड़कों के पास होने का प्रतिशत 83.25 रहा, जबकि 90.86 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं।
परिषद मुख्यालय में शुक्रवार को शिक्षा निदेशक व सभापति माध्यमिक शिक्षा शैल यादव परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि तीन से 21 मार्च के बीच हुई परीक्षा में 3705396 संस्थागत व 156038 व्यक्तिगत को मिलाकर 3861434 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इसमें 3333578 परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 1817846 लड़के व 1515732 लड़कियां हैं। परीक्षा में 2890695 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। इसमें 1513428 लड़के व 1377267 लड़कियां हैं। संस्थागत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 87.20 व व्यक्तिगत 78.81 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली। बताया कि परीक्षा के बाद 74579 परीक्षकों 11 से 25 अप्रैल तक कापियों का मूल्यांकन किया। प्रदेश के 145 केंद्रों पर हुए मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित किया गया।
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …