नई दिल्ली,एजेंसी-29 मई। अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन केरी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मंत्री पद ग्रहण करने पर बधाई दी है और कूटनीतिक संबंधों को नई स्फूर्ति प्रदान करने पर चर्चा की।
केरी ने बुधवार देर रात सुषमा को फोन किया। सुषमा को उनके समकक्षों में सबसे पहले केरी ने ही फोन कर बधाई दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, अमेरिकी विदेश मंत्री ने सुषमा और पार्टी (भाजपा) को चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी।
केरी ने नई सरकार के आर्थिक एजेंडे पर बात की और कहा कि अमेरिका मौजूदा समय के 100 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर में तब्दील करना चाहता है।
प्रवक्ता ने कहा कि सुषमा ने केरी का आभार व्यक्त किया और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझीदारी को बढ़ाने की बात की। उन्होंने दक्षिण एश्यिाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) नेताओं के नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने और इन नेताओं के साथ मोदी की बैठक के नतीजों के बारे में बताया।
सुषमा ने कहा कि उन्हें मिलना चाहिए और इसका समय निर्धारित करना चाहिए।
अकबरुद्दीन ने कहा कि गुरुवार को अन्य देशों से भी बधाई देने के लिए फोन आएंगे।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, सुषमा और केरी ने पहली बातचीत में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी में नई स्फूर्ति लाने की बात की।