Friday , 11 October 2024
Home >> Breaking News >> नवाज-मोदी मुलाकात के नतीजे उम्मीद से बेहतर : अजीज

नवाज-मोदी मुलाकात के नतीजे उम्मीद से बेहतर : अजीज


INDIA-PAKISTAN-DIPLOMACY
इस्लामाबाद,एजेंसी-28 मई | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात का नतीजा उम्मीद से बेहतर रहा। यह बात नवाज के राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को कही।

भारत में प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर नवाज और उनके प्रतिनिधिमंडल की स्वदेश वापसी के बाद एक प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए अजीज ने कहा कि नवाज और मोदी की मुलाकात सिर्फ औपचारिकता नहीं थी, बल्कि इसके नतीजे हर किसी की उम्मीदों से बेहतर साबित हुए। अजीज ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद और कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत हुई लेकिन दिल्ली में मंगलवार को द्विपक्षीय बैठक के दौरान इस पर मूल रूप से बात नहीं हुई। अजीज ने कहा कि बैठक के दौरान मोदी ने 26/11 मुंबई हमले की जांच में तेजी लाने की मांग की, जो मांग भारत की तरफ से नया नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों ने आतंकवाद को साझी चिंता की विषय माना और दोनों तरफ अविश्वास को समाप्त करने के लिए सभी विवादों पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नवाज ने हुर्रियत नेतृत्व से मुलाकात नहीं की, क्योंकि यह भारत की औपचारिक यात्रा थी।


Check Also

कृष्णामूर्ति ने सेना वापसी के निर्णय को सही बताते हुए कहा-भारत और अमेरिका मिलकर रोकें अफगानिस्तान में आतंकवाद

अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी के बाद भारतीय मूल के प्रभावशाली सांसद राजा कृष्णामूर्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *