नई दिल्ली,एजेंसी-28 मई | केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि आवास ऋण पर ब्याज दर घटाई जाएगी। बुधवार को यहां मंत्रालय का प्रभार संभालने के तुरंत बाद नायडू ने कहा कि यदि सबके लिए आवास का लक्ष्य हासिल करना है, तो ब्याज दर घटाया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा, “आवास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और मैं यह मसला अपने सहयोगी (अरुण जेटली) के पास उठाउंगा, जो वित्त मंत्री हैं।” उन्होंने कहा, “हम हस्तक्षेप करेंगे और आवासीय क्षेत्र में ब्याज दर को थोड़ा घटाएंगे। यह मेरी प्राथमिकता होगी।”नायडू ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दौरान आवास शीर्ष प्राथमिकता थी। उन्होंने कहा, “उस वक्त ब्याज दर को 11 फीसदी से घटाकर सात फीसदी कर दिया गया था।” उन्होंने कहा, “आज फिर आवासीय क्षेत्र की ब्याज दर बढ़कर 10-11 फीसदी हो गई है।” उन्होंने कहा, “यदि 2020 तक सबके लिए आवास का लक्ष्य हासिल करना है, तो ब्याज दर घटाना ही होगा।”