गोरखपुर,एजेंसी-27 मई। उत्तर प्रदेश में सोमवार को हुए गोरखधाम रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है। इसमें 100 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक 23 शवों को रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
देश के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखधाम रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया है। इसके अलावा, घायलों में से हर एक को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही पीड़ितों को हर मुमकिन सहायता उपलब्ध करवाने का रेलवे मंत्रालय को निर्देश दिया गया है।
हादसा सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे बस्ती और गोरखपुर के बीच चुरेब स्टेशन के पास हुआ। लखनऊ से गोरखपुर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गई और दोनों में टक्कर हो गई। हादसे के डेढ़ घंटे बाद भी रेल प्रशासन की ओर से कोई राहत अभियान नहीं चलाया गया था। आसपास के ग्रामीणों की मदद से ट्रेन में फंसे शवों को निकाला गया। बाद में वहां राहतकर्मी पहुंचे।