इस्लामाबाद,एजेंसी-24 मई | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 26 मई को भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
यह जानकारी रेडियो पाकिस्तान में शनिवार को प्रसारित खबर से सामने आई है। प्रधानमंत्री आवास के प्रवक्ता ने कहा कि नवाज समारोह में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिल्ली रवाना होंगे। मोदी 26 मई को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उन्होंने अपने शपथ-ग्रहण समारोह में पड़ोसी मुल्कों के साथ-साथ दुनिया के कई देशों के प्रमुखों को शिरकत करने का न्यौता दिया है। इस शपथ-ग्रहण समारोह में शरीफ के शामिल होने को लेकर पिछले कई दिनों से संशय था, जबकि कई देशों के प्रमुखों ने पहले ही शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि कर दी थी।